केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अंकेक्षण आयुक्तालय की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को भदवासिया स्थित राउमावि में स्टूडेंट्स-टीचर्स के लिए रेडीमेड टॉयलेट भेंट किया।
सीजीएसटी ऑडिट कमिश्नर आलोक गुप्ता व सीजीएसटी-अपील आयुक्त सीआर मीणा ने करीब एक लाख रुपए की लागत से लगे इस टॉयलेट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके लिए स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के महत्व और इससे शारीरिक व मानसिक रूप से पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। कमिश्नर गुप्ता ने अपनी स्टूडेंट लाइफ से जुड़े प्रेरक प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि कड़ी मेहनत व अनुशासन से विद्यार्थी हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल अरुणा पंवार के आग्रह पर आयुक्त ने स्कूल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान संयुक्त आयुक्त प्रदीपसिंह सेंगर, दिनेश सिंह देवल के साथ सीजीएसटी ऑडिट आयुक्तालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
स्कूल में रेडीमेड टॉयलेट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
भदवासिया स्कूल में सीजीएसटी डिपार्टमेंट ने रेडीमेड टॉयलेट लगवा फीता काट किया उद्घाटन
• Rani Mehta