परिवार बैंगलुरू गया, पीछे से ताले तोड़ चोर ले उड़े जेवरात

शहर के भीतरी इलाके के भूतड़ों की गली के एक सूने मकान के ताले तोड़ चोर जेवरात व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। खांडा फलसा थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि परिवार वारदात के वक्त बैंगलुरू गया हुआ था। मामले को लेकर आनंद गोपाल पुत्र किशन गोपाल बोहरा की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि 3 जनवरी को वे परिवार सहित बैंगलुरू गए थे, 5 जनवरी को उनके पास पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। जिस पर वे सोमवार को जोधपुर पहुंचे, देखा तो घर के कमरे की अलमारी में रखे साढ़े तीन तोला सोने का एक मंगलसूत्र, सोने के लूंग, बालियां, अंगूठी, चांदी का ब्रॉसलेट व जेवरात, 1500 रुपए तथा दस रुपए की गड्डी चोरी हो गई। चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश में जुटी है।

खाड़ा फलसा थाने का मामला