सात महीने बाद भी नाबालिग लड़की की तलाश करने में पुलिस विफल, डीजीपी 23 को तलब

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता अाैर अभय चतुर्वेदी की खंडपीठ ने सात महीने बाद भी नाबालिग लड़की काे तलाश नहीं कर पाने पर नाराजगी जताते हुए 23 जनवरी काे डीजीपी काे व्यक्तिगत रूप से तलब किया है।

एएजी फर्जंद अली ने मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की। इसके अनुसार संबंधित पुलिस अफसर नाबालिग लड़की अाैर संदिग्ध को ढूंढ़ने में सफल नहीं हो पाए हैं। मामले में कम्युनल इश्यू को देखते हुए नाबालिग को तुरंत ढूंढना चाहिए। गत 15 नवंबर को इस संबंध में निर्देश दिए थे। अगर ढूंढ़ने में विफल रहने पर डीजीपी को स्पष्टीकरण देने के लिए समन जारी किया जाएगा।

चित्तौड़गढ़ जिले का मामला